Drawing Grade Exam - संकल्प चित्र / Design
Drawing Grade Exam - संकल्प चित्र / Design Natural element या object को analyse करके उसके simple form को एक नए अकार में रेखांकित करना यानी संकल्प चित्र। वैसे तो संकल्प चित्र / designs अनेक तरह के होते है। लेकिन drawing grade exams के लिए हमारे अभ्यासक्रम में संकल्पचित्र करना है उसकी तैयारी एवं उसे किस तरह करे यह देखेंगे। हम इंसान nature और उसकी खूबसूरती को आत्मसात करके अपने idea और creativity से कुछ नया अविष्कार करते रहते है। नया आकार, रूप, रंग, रंगयोजना और technique का अभ्यास या प्रयोग करके एक innovative design बनाया जाता है और इस सब से एक संकल्पचित्र / design तैयार हो जाता है। संकल्पचित्र / design को अगर exam की दृष्टी से अगर देखा जाये तो elementary और intermediate के exam paper level अलग होते है। elementary के लिए उनके level के हिसाब से easy होता है और intermediate थोड़ा tuff होता है। Elementary के लिए संकल्पचित्र / design : Elementary के अभ्यासक्रम में एक बाह्यकार दिया हुआ ह...