Drawing Grade Exam - संकल्प चित्र / Design
Natural element या object को analyse करके उसके simple form को एक नए अकार में रेखांकित करना यानी संकल्प चित्र। वैसे तो संकल्प चित्र / designs अनेक तरह के होते है। लेकिन drawing grade exams के लिए हमारे अभ्यासक्रम में संकल्पचित्र करना है उसकी तैयारी एवं उसे किस तरह करे यह देखेंगे।
हम इंसान nature और उसकी खूबसूरती को आत्मसात करके अपने idea और creativity से कुछ नया अविष्कार करते रहते है। नया आकार, रूप, रंग, रंगयोजना और technique का अभ्यास या प्रयोग करके एक innovative design बनाया जाता है और इस सब से एक संकल्पचित्र / design तैयार हो जाता है।
संकल्पचित्र / design को अगर exam की दृष्टी से अगर देखा जाये तो elementary और intermediate के exam paper level अलग होते है। elementary के लिए उनके level के हिसाब से easy होता है और intermediate थोड़ा tuff होता है।
Elementary के लिए संकल्पचित्र / design:
Elementary के अभ्यासक्रम में एक बाह्यकार दिया हुआ होता है जैसे की गोलाकार (circle), अर्धगोलाकार (half circle), चौकोर (square), आयत (rectangle), षट्कोण (hexagon) अदि. इन मे से कोई भी exam में आ सकता है। इन आकार मे Geometric आकार, फुल-पत्तों के, butterfly, birds, fish इनके अलंकारिक आकार और straight lines, curve lines अदि. आकार लेकर उनकी रचना करनी होती है।
पहले exam paper २-३ बार ध्यान से पढ़ लीजिये उसका subject क्या है यह समझ के लीजिये। elementary के लिए इस विषय को हमारे पास २:३० hrs. होते है उसे हम step-by-step complete करने की कोशिश करेंगे।
संकल्प चित्र / Design: Time division (२:३० hrs.) १५० min
👉 Ruff sketches - १५ min.
👉 Final drawing - २० min.
👉 colouring - ११० min.
👉 To dry the paint - ५ min.
Ruff sketches:
अंतिम drawing को शुरुआत करने से पहले छोटे आकार में २-३ ruff sketches बना लीजिये उसमे से कोई भी एक sketch का design ले लीजिये जो अच्छा हो।
Final drawing:
चुने हुए sketch को लेकर उसे final drawing बनाने के लिए लीजिये।
- पेपर के एकदम बीचो-बीच बताये हुए बाह्यकार को draw कीजिये।
- बाह्यकार के अंदर बताये हुए घटक-आकार को बड़े और proportionate draw कीजिये उन्हें overlap रखिए। overlap की वजह से हमे और छोटे-छोटे आकार तैयार मिलेंगे तो हमारा design बहुत आकर्षक होगा और colouring करने में आसानी हो जाएगी।
- exam paper में जितने घटक-आकार दिए होंगे उतने ही draw कीजिये। उसे ज्यादा draw भी ना करे और कम ना करे।
- घटक-आकार को बाह्यकार में balance रखकर draw कीजिये उसे एक ही जगह गर्दी कर के draw ना करे।
- Drawing में curve lines का इस्तेमाल आखिर में कर लीजिये ताकि हमे drawing में balance रखना आसान हो जायेगा।
Colouring:
संकल्पचित्र / design को colouring करते समय हमे रंगयोजना/ colour scheme आकर्षक लेनी होगी। (colouring के बारे में आखिर में दिया है।)
👌 👌 👌 👌 👌 👌 👌 👌 👌 👌 👌 👌 👌
Intermediate के लिए संकल्पचित्र / design:
संकल्प चित्र / Design: Time division (३:०० hrs.) १८० min.
👉 Ruff sketches - १५ min.
👉 Final drawing - ३० min.
👉 colouring - १३० min.
👉 To dry the paint - ५ min.
Ruff sketch:
इस subject में हमे बाह्याकार नहीं देते है( कभी - कभी देते है)। इस लिए हमे २-३ छोटे ruff sketches बनाने होंगे और उसमे अलग - अलग design के ruff sketches बनाइये उसमे से कोई भी योग्य sketch होगा उसे चुने।
Colouring:
संकल्पचित्र / design को colouring करते समय हमे पहले आकर्षक रंगयोजना / colour scheme का ध्यान रखना जरुरी है। कभी कभी हमारे प्रश्नपत्रिका में दिया होता है की कौनसी colour scheme का इस्तेमाल करना है। जैसे (complementary, primary, secondary, cool या warm colour combination) लेकिन ज्यादा से ज्यादा colour scheme कौनसी करनी है यह सब students पर रहता है। बच्चे ज्यादातर primary या secondary colour scheme का इस्तेमाल करते है। उसमे कुछ नया innovative करते है।
Design में textures का इस्तेमाल करना।
Textures का इस्तेमाल करके भी हम design को colouring कर सकते है। जैसे की -
dry brush: सूखे ब्रश में thick colour लेकर paper में घिसना, हलके से पटकना।
mosaics: small geometrical shapes के समुदाय mass बनाना।
stippling: colour से छोटे-छोटे spots बनाना।
shading: colour से lite से dark या dark से lite करना।
hatching: thick colour करके उसपर थोड़ी नुकीली या ब्रश के पिछले भाग से lines बनाना।
Stamping / मुद्राचित्रे
हम अपने डिज़ाइन में stamping मुद्राचित्रों से भी colouring कर सकते है। इसके लिए हम potato, leaf, भिंडी, गाजर अदि vegetables या thumb और fingers, cotton texture, crumple paper, threads या कोई भी चीजे जिससे हम stamping कर सके। abstract आर्ट से की गयी design भी आकर्षक होती है।
इस तरह हम elementary और intermediate का संकल्पचित्र / design यह subject complete कर सकते है।
Comments
Post a Comment