sketching - रेखांकन

sketching - रेखांकन

Sketching - रेखांकन 

इतिहास

पुराने ज़माने में अश्म युग से शिला चित्र और गुफा चित्र बनायीं हुई मिली है। आदिमानव अपने रोजाना जिंदगी के जैसे शिकार, प्राणी, पंछी, नदियों, पहाड़ो के दृश्य गुम्फा के दीवारों पर रेखांकित करते थे। उसके बाद १२, १३ वे सदी तक यूरोप और भारत खंड में बुद्ध विहार-लेणियों, मंदिर, चर्च में रेखाचित्र रेखांकित की गयी है। अजिंठा लेणियों में भी बहोत साडी भित्ति चित्रे रेखांकित मिलती है। 

Sketching (रेखांकन) : 

रेखांकन (sketching ) एक दृश्यकला है। यह एक 2D (द्विआयामी) पेपर या किसी भी canvas पर ग्रेफाइट पेंसिल , पेन , ink , ब्रश, रंग, पेस्टल, चारकोल इन साधनो से चित्रित करने की कला है। मूल रूप से यह quick drawing होता है एक अभ्यास जो आपके विचारों का वर्णन करता है। जैसे हम डायरी लिखते है उसी तरह चित्रकार अपने की गए विचारों के चित्रों का संग्रह करते है। निरंतर रेखांकन करने से चित्रकारों का अभ्यास बहोत अच्छी तरह से हो जाता है। चित्रकार अपने अभ्यास में बहोत प्रकार के रेखांकन के प्रकार का अभ्यास करते है। कोई लाइव स्केचिंग करना , कोई memory sketching करता है , अपने आसपास की हर वास्तु या चीजो का स्केचिंग करना इससे अपनी creativity develop होती है।  
कोई भी drawing या painting की शुरुआत sketching से की जाती है।  चित्रकार को अपने painting में क्या draw करना है यह sketch करके देखना होता है। फिर जैसे sketch किया हो उसी तरह फाइनल painting बनाना होता है।
स्केचिंग / रेखांकन का उपयोग ज्यादातर  चित्रकार, fashion designers, interior decorator, architect, engineering में करते है। 
Rapid Sketching
 ( जलद रेखांकन ) - चित्रकार रैपिड स्केचिंग अपने जीवन के कुछ क्षण जैसे चित्रकार travel कर रहा हो या कही पार्क में बैठा हो वहां पर कुछ अच्छे क्षणों का रैपिड स्केचिंग करता है।  जैसे पार्क में बच्चे खेल रहे हो कोई बैठा हो या travel करते वक्त कोई जगह buildings, scenery, लोग जिनको उसी वक्त रेखांकित करना। इसमें एकदम ruff रेखांकन रहता है आधे या मिनट में उसे रेखांकित करते है। 
gesture sketching - gesture drawing / sketching 
में चित्रकार, बनाने वाले वाले विषय या model  का action , form aur pose जलदगति से रेखांकित करता है। 
live sketching - live
स्केचिंग ज्यादातर जो कलाकार live painting करते है वो पहले लाइव स्केचिंग करते है। जैसे आमने दिख रहा हो वैसे की स्केच करना होता है। 

sketching के बिना कोई भी आर्ट या क्रिएटिविटी की शुरुआत नहीं होती है। 

               

                    यह हमारा video अंत तक देखिये।



तो दोस्तों  हमारा लेख /article  कैसा लगा यह कमेंट में जरूर बताइएगा धन्यवाद !!




Comments

Popular posts from this blog

Drawing Grade Exam - संकल्प चित्र / Design

वारली चित्रकला / warli painting

एलीमेंट्री एंड इंटरमीडिएट ड्रॉइंग ग्रेड परीक्षा (drawing grade exams)