Drawing Grade Exam - Geometry / रेखागणित Plane Practical Geometry, Solid Geometry, Scale drawing & Lettering for Intermediate
Drawing Grade Exam - Geometry / रेखागणित
Plane Practical Geometry, Solid Geometry, Scale drawing & Lettering for Intermediate
Intermediate grade exam और उसके अन्य सलग्न विषयों की प्रश्नपत्रिका का कालावधि ३ hrs. होती है।
Intermediate grade exam के भूमिति विषय में कर्तव्य भूमिति के साथ और अन्य विषय भी होते है। जैसे की घन भूमिति / solid geometry , प्रमाणपट्टी / scale drawing और आरेखन / lettering
इस विषय में प्रश्नपत्रिका में अ और ब विभाग होते है।
A विभाग में कर्तव्य भूमिति के ५ में से ४ प्रश्न का समाधान करना आवश्यक होता है।
B विभाग में सॉलिड geometry और scale drawing और lettering
इन दोनों प्रश्न का समाधान करना आवश्यक है।
जो बच्चे elementary exam दिए बिना सिर्फ intermediate
exam की तैयारी करते है उन्हें elementary के geometry का अभ्यास करना आवश्यक होता है।
१. उद्देश्य/Objectives:
👉 अलग-अलग geometrical shapes और उसकी रचना समझकर लेना। इन geometrical shapes को fractions art तरीके से layout करने में इसका उपयोग करना।
👉 mechanical drawing के लिए जो accuracy और neatness चाहिए वह हम पा सकते है।
👉 lettering के बारे me हम पुराने और नए तरीके जान सकते है।
👉 Solid geometry और scale drawing के बारे में जानना।
२ . अभ्यासक्रम :
👉 A ) plane practical
geometry / कर्तव्य भूमिति
👉 B ) Solid geometry, scale
drawing और lettering
a) दिए हुए measurement से scale drawing बनाना।
b) exam दिए हुए space और dimension में pencil, ink या colour से नाम / heading बनाना।
c) Lettering roman या कोई भी Indian लिपि में बनाना होता है। हम letter को कोई भी font में create कर सकते है।
३ . माध्यम / medium :
a ) Geometry में pencil या ink
b ) Lettering के लिए ink या colour
Comments
Post a Comment