Drawing Grade Exam - Geometry / रेखागणित : Plane Practical Geometry for Elementary
Drawing Grade Exam - Geometry / रेखागणित
Plane Practical Geometry for Elementary
विषय elementary के बाकि विषयो से बहुत आसान है। इसका परीक्षा कालावधि १. 30 hrs. होता है। लेकिन बच्चों को यह विषय boring और जटिल लगता है। अगर यह विषय ठीक से समझ के करे तो एकदम आसान है। बच्चे इस विषय की ज्यादा तैयारी करते नहीं, बाकि विषय पर ज्यादा ध्यान देते है। जब exams सर पर होती है तब तैयारी करने को लगते है। भूलिए मत की यह subject भी important है।
अगर आपको (१. Dividing the lines. २. Dividing the angle. ३. Perpendicular) यह कृतियां perfect बनाने आ जाएगी तो geometry के कोई भी कृति आप सहजता से बना सकते है। geometry में कोई भी कृतियां बनाने के लिए इन तीनों का आधार लेना है। इस लिए इनका अभ्यास और revision करना महत्त्वपूर्ण है। इस subject ऐसा है की इससे मार्क्स और grade लेने के लिए सबसे अच्छा subject है। क्यों की बाकि के subject में आपका drawing परीक्षकों को पसंद आएगा ये बोल नहीं सकते। लेकिन geometry में आपकी कृति सही है तो मार्क्स मिलेगे ही।
Comments
Post a Comment