Drawing Grade Exam - Geometry / रेखागणित : Plane Practical Geometry for Elementary

Drawing Grade Exam - Geometry / रेखागणित

Plane Practical Geometry for Elementary

विषय elementary के बाकि विषयो से बहुत आसान है। इसका परीक्षा कालावधि १. 30 hrs. होता है। लेकिन बच्चों को यह विषय boring और जटिल लगता है। अगर यह विषय ठीक से समझ के करे तो एकदम आसान है। बच्चे इस विषय की ज्यादा तैयारी करते नहीं, बाकि विषय पर ज्यादा ध्यान देते है। जब exams सर पर होती है तब तैयारी करने को लगते है। भूलिए मत की यह subject भी important है। 

अगर आपको (१. Dividing the lines. २. Dividing the angle. ३. Perpendicular) यह कृतियां perfect बनाने आ जाएगी तो geometry के कोई भी कृति आप सहजता से बना सकते है। geometry में कोई भी कृतियां बनाने के लिए इन तीनों का आधार लेना है। इस लिए इनका अभ्यास और revision करना महत्त्वपूर्ण है।  इस subject ऐसा है की इससे मार्क्स और grade लेने के लिए सबसे अच्छा subject है। क्यों की बाकि के subject में आपका drawing परीक्षकों को पसंद आएगा ये बोल नहीं सकते। लेकिन geometry में आपकी कृति सही है तो मार्क्स मिलेगे ही। 

Exams की तैयारी करने के लिए कुछ जरुरी टिप्स :

👍 कृतियाँ करते वक्त लगनेवाली सभी instruments अच्छे quality की होनी चाहिए। 
👍 दिया हुआ question पेपर ध्यान से पढ़े और समझ के लीजिये।  पहले ruff आकृति करे बाद में फाइनल आकृति बनाये। 
👍 आकृतियों का नाम उसके Measurement और क्रमांक स्पष्ट लिखे। 
👍 पेपर में  आकृतियों में  erazer से ज्यादा rub न करे। 
👍 lite लाइन्स के लिए 2H पेंसिल का इस्तेमाल करे और dark lines के लिए HB या clutch pencil का इस्तेमाल कीजिये। और pencil हमेशा  pointed रखिये। 
👍 exam paper में cleanliness और neatness रखिये। 

हम Plane Practical Geometry की कृतियां देखने से पहले कुछ geometrical आकृतियों के बारे में जाने। 

Angles / कोन के प्रकार :

Geometry / रेखागणित  :  Plane Practical Geometry for Elementary


Triangle / त्रिकोण के प्रकार :

Geometry / रेखागणित  :  Plane Practical Geometry for Elementary


Square / चौकोन के प्रकार :

Geometry / रेखागणित  :  Plane Practical Geometry for Elementary


Circle /  वृत्त - वर्तुळ :

Geometry / रेखागणित  :  Plane Practical Geometry for Elementary


Hypotenuse / कर्ण :

Geometry / रेखागणित  :  Plane Practical Geometry for Elementary

Regular polygon / सुसम (नियमित ) बहुभुजाकृती :

Geometry / रेखागणित  :  Plane Practical Geometry for Elementary

Comments

Popular posts from this blog

Drawing Grade Exam - संकल्प चित्र / Design

वारली चित्रकला / warli painting

एलीमेंट्री एंड इंटरमीडिएट ड्रॉइंग ग्रेड परीक्षा (drawing grade exams)