Posts

sketching - रेखांकन

Image
Sketching - रेखांकन   इतिहास :  पुराने ज़माने में   अश्म युग से   शिला चित्र और गुफा चित्र बनायीं हुई मिली   है। आदिमानव अपने रोजाना जिंदगी के जैसे शिकार , प्राणी , पंछी , नदियों , पहाड़ो के दृश्य गुम्फा के दीवारों पर रेखांकित करते थे। उसके बाद १२ , १३ वे सदी तक यूरोप और भारत खंड में बुद्ध विहार - लेणियों ,   मंदिर , चर्च में रेखाचित्र रेखांकित की गयी है। अजिंठा लेणियों में भी बहोत साडी भित्ति चित्रे रेखांकित मिलती है।   Sketching ( रेखांकन ) :   रेखांकन (sketching ) एक दृश्यकला है। यह एक 2D ( द्विआयामी ) पेपर या किसी भी canvas पर ग्रेफाइट पेंसिल , पेन , ink , ब्रश , रंग , पेस्टल , चारकोल इन साधनो से चित्रित करने की कला है। मूल रूप से यह quick drawing होता है एक अभ्यास जो आपके विचारों का वर्णन करता है। जैसे हम डायरी लिखते है उसी तरह चित्रकार अपने की गए विचारों के   चित्रों का संग्रह करते है। निरंतर रेखांकन करने से चित्रकारों का अभ्यास बहोत अच्छी तरह से हो जात